शांतिनगर परिसर में युवक की धारदार हथियार से हत्या

भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत स्थित शानदार मार्केट के पीछे, सार्वजनिक शौचालय के पास खुले मैदान में एक नवयुवक की हत्या किये जाने की घटना रात में घटित हुई है.शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात हत्यारे खिलाफ भादंवि के कलम 302 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 जनवरी के मध्य रात्रि के दरम्यान शानदार मार्केट के पीछे नागांव निवासी संतलाल पंचमलाल जैसवाल (67) के पुत्र मनोज कुमार जैसवाल की अज्ञात लोगों ने हत्या कर निर्जन स्थान पर फेंक दिया था.जिसका शव 10 जनवरी सुबह प्राप्त हुआ है उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गयी है. इस घटना की जांच पुलिस निरीक्षक किरण कुमार कबाडी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट