जन्माष्टमी पूजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

सेवापुरी। जंसा थाना के निकटदेईपुर गांव में प्रेम गुप्ता के घर में बड़े ही उत्साह पूर्वक जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। भव्य रूप से सजे पंडाल व सभी रीती रिवाज से मनाये गए जन्मोत्सव।

पालना पर कान्हा को झूला झुलाया। यहां दीपयज्ञ के साथ कान्हा का धूमधाम से जन्मदिन मना। और अगल- बगल के मंदिरो में भी साज -सज्जा दिखाई पड़ी।  मध्यरात्रि जैसे ही घड़ी सुइयां 12 बजे पर पहुंची, मंदिर व पूजा स्थल घंटा, शंखध्वनि,और हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की  के घोष से पूरा गांव गूंजने लगे। पूजन समाप्त होने के बाद  पंजीरी व चरणामृत का प्रसाद वितरण किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट