उल्हासनगर में मनाई गई मकरसक्रान्ति खिचड़ी महोत्सव

उल्हासनगर ।। आज मकरसक्रान्ति के शुभ अवसर पर हरिओम मानस सेवा संस्था की तरफ से सुन्दरकाण्ड व भजन संध्या का विशेष आयोजन किया गया जिसमें उल्हासनगर शहर के तमाम वरिष्ठ लोग व समाज के चहेते समाज सेवक होमनारायन वर्मा, अनिल कुमार पांडेय, ऋषिकेश मिश्रा, महेश यादव और संस्था के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने सबका मान सम्मान किया इसी के साथ आज का कार्यक्रम का समापन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट