
कोन गांव में मारपीट मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 14, 2021
- 478 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के कोन गांव स्थित दो पक्षों में जमकर मारपीट करने की घटना घटित हुई है.इस मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जिनका उपचार स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को लगभग रात्रि 10 बजे के दरम्यान गोवे नाका निवासी आकाश महेश भारती व उनके माता - पिता, भाई तथा उनकी पत्नी को उनके घर में घुसकर नवनाथ पाटिल अपने तीन साथीदारों के जमकर लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया. जिसमें आकाश महेश भारती के भाई अभिषेक भारती गंभीर रूप से जख्मी हुए है उनका उपचार आईजीएम अस्पताल में चल रहा है।कोन गांव पुलिस ने नवनाथ पाटिल सहीत तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भादंवि के कलम 324,323,452,504, 34 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक शेरखाने कर रहे है।
रिपोर्टर