
भिवंडी से एक करोड़ रुपये कीमत के गुटखा जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 15, 2021
- 604 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में दूसरे राज्यों से प्रतिबंधित गुटखा, सुगंधित सुपारी लाकर अवैध रुप से बेची जाती है। यही नहीं यह के गोदामों में इसे भारी मात्रा में भी रखा जाता रहा है.एक गोदाम में भारी मात्रा में गुटखा एकत्रित कर रखे जाने तथा बिक्री करने की सूचना अन्न सुरक्षा विभाग में कार्यरत भिवंडी परिक्षेत्र के सहायक आयुक्त भूषण मोरे को प्राप्त हुई थी.जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए सहायक आयुक्त ने दापोडा स्थित एक कंटेनर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गुटखा व सुगंधित सुपारी जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दापोडा ग्राम पंचायत स्थित सिद्धनाथ कंपाउंड, गोदाम के सामने एक संदिग्ध अवस्था में एक कंटेनर खड़ी थी.अन्न् सुरक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने कंटेनर सहित गोदाम की तलाशी ली.तलाशी के दौरान भारी संख्या में माणिकचंद ,दिलबाग ,गोवा ,राज विलास ,हॉट नामक प्रतिबंधित गुटखा व सुगंधित सुपारी की लगभग तीन सौ गोनी बरामद कर लगभग एक करोड़ रुपए कीमत के गुटखा जब्त कर कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है इस घटना की नारपोली पुलिस ने एफ आईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है.इस प्रकार की जानकारी सहायक आयुक्त भूषण मोरे ने दी है।
रिपोर्टर