शांतिनगर पुलिस स्टेशन के परिक्षेत्र अंर्तगत मटका जुगार के कई अड्डे शुरू

भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर, जब्बार कंपाउंड व बाबला कंपाउंड आदि जगहों पर मटका जुगार लिखने वाले कई राइडर्स सक्रिय हैं। वही पर इनका मुखिया तथा सरगना बाबला कंपाउंड में बकायदा कार्यालय खोलकर रखा है जहां पर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक किस्म के लोग पनाह लिये रहते हैं जिसका मुख्य काम मटका जुगार धंधा में रुकावट पैदा करने वाले से निपटना होता है.जो किसी प्रकार के भी अपराध करने से डरते नहीं है।

आला पुलिस अधिकारी का संरक्षण :

शांतिनगर पुलिस स्टेशन के परिक्षेत्र अंर्तगत मटका जुगार के अड्डे चला रहे माफिया व सरगना स्थानीय पुलिस को अपने जेब में रखते हुए खुलेआम मटका जुगार के अड्डे चला रहे है इस अवैध धंधों की शिकायत करने पर भी पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई नही किया जाता है इस प्रकार के आरोप स्थानीय निवासियों सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता पुलिस विभाग पर लगाया है।

मजदूरों व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ :
शांतिनगर, गायत्रीनगर,चौहान कालोनी, जब्बार कंपाउंड व बाबला कंपाउंड में सुबह 10 बजे से देर रात तक मटका राइटर्स के आसपास "एक दिन में करोड़ पति बनने" वालो की भीड़ इकठ्ठा रहती है जिसमें नशेड़ी, उचक्के और असामाजिक तत्वों की भरमार रहती है। जिसके कारण इलाके में चोरियां, सेंधमारी, चैन स्नेचिंग, डाका जनी, लूटमार , हत्याएं , महिलाओं से छेड़खानी और मारपीट की वारदातें दिनों दिन बढ़ती जा रही है, वही पर पावरलूम, मोती कारखानों, कंपनियां आदि में दिहाडी मजदूरी करने वाले मजदूरों को डरवा धमका कर उनका पगार भी छिन लेने की घटनाएं  
आऐ दिन घटित हो रही है। 

बाबला कंपाउंड में मटका माफिया का कार्यालय :
शांतिनगर, गायत्रीनगर, जब्बार कंपाउंड, चौहान कालोनी, नागांव, खंडूपाडा आदि जगहों पर मटका जुगार का नंबर लिखने वाले राईटरो ने बकायदा बाबला कंपाउंड में मुख्यालय खोल रखा हुआ है जिसमें उनका सरगना रहता है यही से बकायदा परिसर में मटका जुगार के राइटर्स को कंटोल किया जाता है सुत्र बताते है शहर के तमाम आपराधिक किस्म के लोग इसी कार्यालय में बैठकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है।
बाबला कंपाउंड, जब्बार कंपाउंड में चल रहे मटका जुगार का संरक्षण कौन कर रहा है ? इस प्रकार का प्रश्न स्थानीय निवासी तथा जागरूक नागरिक उठा रहे हैं वही पर क्या स्थानीय पुलिस इस अवैध मटका जुगार का अड्डा बंद करवा पायेगी इस पर स्थानिकों ने निगाहें बनाकर रखा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट