गांव पंचायत चुनाव के दिन सोनाले गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट 08 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के गांव में पंचायती चुनाव को लेकर संग्राम मचा हुआ है.चुनाव के आखिरी दिन यानी मतदान के दिन सोनाले ग्राम पंचायत में मतदान करने के समय  जिला परिषद स्कूल के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें एक गंभीर रूप से तथा दो अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हुए थे.तालुका पुलिस ने दोनो पक्षों के कुल आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिन्हें आज न्यायालय में हाजिर किया गया.जहां न्यायालय ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बतादें कि ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए हो रहे चुनाव में मतदान केन्द्र जिला परिषद स्कूल में बनाया गया था.जहाँ पर एक वयोवृद्ध मतदाता के साथ जाने वाले सहकारी ने अपने पक्ष के उम्मीदवार को मतदान के लिए कहा जिसके कारण दोनों पक्षों में विवाद हो हुआ.जिसमें जमकर दोनों पक्षो में मारपीट होने लगी.इस मारपीट का विडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो गया।
   
मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने तालुका पुलिस स्टेशन में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. तालुका पुलिस ने दोनों पक्षो के उम्मीदवार व समर्थकों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है.युवक कांग्रेस पार्टी के तालुका अध्यक्ष व उम्मीदवार विजय पाटिल सहित किशोर पाटिल,भावेश पाटिल ,नितेश पाटिल तथा विरोधी पक्ष के नवनाथ पाटिल ,भरत पाटिल,लैलाथ पाटिल ,गणेश पाटिल कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है आगे की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामभालसिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सचिन दाभाडे,पुलिस कर्मचारी कैलाश वाढविंदे, अनिल महाजन की टीम कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट