
कटाई गांव से देशी शराब बेचने वाला गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 17, 2021
- 557 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के कटाई गांव से एक देशी (गावठी) शराब बेचने वाले को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.वही पर उसके पास से लगभग एक हजार रुपये कीमत की देशी शराब भी पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटाई गांव के साई नगर स्थित वंसत पाटिल चाल के खुले मैदान में सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे के दरम्यान केशव विजय कुमार सेन (29) देशी शराब (गावठी) बेच रहा था.जिसकी जानकारी मिलने पर गश्त करने गये निजामपुरा पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल सुशिल कुमार बाजी घोत्रे ने केशव विजय सेन को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग एक हजार रुपये कीमत के देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने केशव सेन के खिलाफ महाराष्ट्र प्रोविजन अँक्ट कलम 65 (ई) प्रमाणे मामला दर्ज कर कर आरोपी सेन को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी जांच सफौ/ खान कर रहे है।
रिपोर्टर