मिनी फायर पहुंचते ही लोगों कि उमड़ी भीड़

रिपोर्टर, राहुल कुमार मौर्य

सेवापुरी ।। गली मुहल्लों में आग बुझाने वाली मिनी फायर बाइक ट्रायल के लिए मोहनसराय पहुंची जहां पर कौतुहल का विषय बना रहा ।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मोहनसराय में आग बुझाने के लिए दमकल विभाग ने दो पहिया वाहन पर ट्रायल कर एक नई मिसाल पेश की है वही आपको बता दें कि डेमो के लिए मोहनसराय पहुंची थी। जहां गाड़ी पर हुटर लाइट ऑक्सीजन की 2 टंकी की पाइप से सुसज्जित रही ।

वहीं बाइक को देखने के लिए आसपास के लोगों  की उमड़ी भीड़ वही बताया  जा रहा है कि एक निजी कंपनी r.m.s. फायर सर्विस के नाम से या फायर मिनी बाइक लांच कर एक नई मिसाल पेश की है वही आपको बता दें कि गली मुहल्लों में आग लगने से बड़ी गाड़ी फायर ब्रिगेड की नहीं पहुंच सकती है ।

जिससे आग बुझाने में दिक्कत होती है उसी हिसाब से गली मोहल्लो मे दोपहिया मिनी फायर ब्रिगेड का ट्रायल हुआ जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट