
दुकान का ताला तोड़कर जनरेटर समेत वेल्डिंग मशीन लेकर चोर हुए फरार
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jan 20, 2021
- 419 views
रिपोर्टर, राहुल कुमार मौर्य
सेवापुरी ।। कपसेठी लखनसेन पुर गांव के पास दो दुकान से चोरों ने ताला तोड़कर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए घटना के बाद मालिक ने कपसेठी थाना में तहरीर दी है ।
और पुलिस खोजबीन में लगी हुई है, आपको बता दें कि कपसेठी में शगुन टेंट हाउस व बगल में वेल्डिंग की मशीन दुकान है बीती रात चोरों ने शगुन टेंट हाउस और बगल की बिल्डिंग की मशीन बीती रात चोर चुरा ले गए। आपको बता दें कि दोनों दुकानों से लगभग दो लाख की चोरी बताई जा रही है वह दुकानदार राजकुमार पटेल निवासी लखनसेनपुर तथा दूसरी दुकान के मालिक धर्मेंद्र पटेल निवासी ठठेरा है।
जब सुबह राजकुमार पटेल अपने दुकान पर आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और सामान लेकर चोर फरार हो गए थे। राजकुमार पटेल की तहरीर पर कपसेठी पुलिस ने चोरों की खोज शुरू कर दी है।
रिपोर्टर