
बेडसीट के बदले अमेरिका भेज दिया पत्थर चार आरोपी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 20, 2021
- 559 views
एक करोड़ 92 लाख रुपए के बेडसीट बरामद
भिवंडी।। भिवंडी में स्थित एन.एम.के.टेक्सटाइल मिल्स व ग्लोब काॅटयार्न कंपनी को अमेरिका के शिकागो व कनाडा के कंपनी ने कार्टन बेडशीट बनाने के लिए आर्डर दिया था.भिवंडी स्थित दोनों कंपनियों ने क्रमशः एक करोड़ 26 लाख 99 हजार 809 तथा एक करोड़ 15 लाख कुल 2 करोड़ 41 लाख 99 हजार 809 रुपये कीमत के बेडसीट तैयार कर ओमसाई लाॅजेस्टिक के कंटेनर में भरकर तथा कंटेनर को सीलकर सी.बर्ड एजेंसी मार्फ़त अक्टूबर व नवम्बर माह में बंदर गाह से अमेरिका भेजा था.किन्तु वहां पर बेडसीट के बदले डिब्बों में पत्थर भरा मिला था.जिसके कारण एन.एम.के.टेक्सटाइल मिल्स के मालिक भरत श्याम महोत्रा ने एक करोड़ 26 लाख 99 हजार 8 सौ 09 रुपये कीमत के बेडसीट चोरी होने की शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी.
ग्लोब काॅटयार्न प्रा. लिमिटेड कंपनी के मालिक सचिन झुनझुनवाला ने भी 70 लाख 13 हजार 04 सौ 23 रुपये कीमत की बेडसीट चोरी होने की शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी।
इस दोनों घटनाओं से विदेश में भारत की गरिमा मलीन हुई थी। जिसके कारण दोनों चोरी की घटनाओं की जांच करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने भिवंडी पूर्व विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत ढोले को जिम्मेदारी सौंपी.सहायक आयुक्त ढोले ने तत्काल दो टीम गठित कर तांत्रिक पद्धति द्वारा जांच करने के लिए आदेश दिया. जिसमें मुख्य रूप से शांतिनगर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक के.जे.टोकले व नारपोली पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस उप निरीक्षक पुष्पराज सुर्वे शामिल किये गये थे.जांच के दरम्यान पुलिस उप निरीक्षक सुर्वे ने गुप्त सूचना तथा तांत्रिक विश्लेषण के आधार पर सरफराज मोहम्मद यूनुस अंसारी (45) निवासी गोवंडी,मोहम्मद फारूक मोहम्मद यासीन कुरेशी (46) निवासी गोवंडी,मोहम्मद रेहान मोहम्मद नबी कुरैशी (29) जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश और मोहम्मद मुल्तजीम मोहम्मद हजिम कुरैशी (30) जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
इस चोरी की घटना में गिरफ्तार चारों आरोपी से पूछताछ करने पर बेडसीट चोरी की बात कबूल कर लिया.वही पर वसई से एक करोड़ 14 लाख 19 हजार 820 रुपये कीमत के बेडसीट बरामद कर ली गयी है.तथा उत्तर प्रदेश जांच करने गयी पुलिस टीम ने भी 77 लाख 81हजार 050 रुपये कीमत के बेडसीट बरामद होने की पुष्टि की है अभी तक दोनों घटनाओं में कुल एक करोड़ 92 लाख 870 रुपये कीमत के बेडसीट बरामद की जा चुकी है आगे की जांच शुरू है इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान ने पत्रकार परिषद के दौरान दी है।
रिपोर्टर