एनएच333ए घोरपरन में रेल कर्मचारी को बंधक बना कर किया बाइक छिनतई

सिमुलतला संवाददाता ।। मंगलवार देर सन्ध्या राष्ट्रीय उच्च मार्ग 333ए पर नकाबपोश अपराधियों ने एक मोटर साइकिल,दो एंड्रॉइड मोबाइल,दो टॉर्च,समेत बारह सौ रुपये नकदी की छिनतई किया।

 प्राप्त जानकारी के मुताविक घोरपरन ब्लॉक होल्ट में पदस्थापित इंजीनियरिंग विभाग के रेल कर्मचारी सन्तोष कुमार एवं मनीष कुमार मंगलवार संध्या हीरो पैसन प्रो जे एच15आर-9654 बाइक से घोरपरन रेल पथ निरीक्षक के ड्यूटी जा रहा था।पीड़ित ने बताया कि घोरपरन पुल के पास अचानक दोनो तरफ से दो दो नकाबपोश सड़क पर आकर बाइक रोक दिया और सर और पैर में डंटा से मार कर बाइक गिरा कर हमलोगों को डराते धमकाते हुवे एक पेड़ में बांध दिया।और हमदोनो का रियल मि2और रेडमी नॉट5प्रो मोबाइल छीन लिया जिसका नम्बर 9939381318, 9431814045 एवं9939548954,7004895018 है।साथ ही नकदी बारह सौ रुपये दो टोर्च,घड़ी भी छीन लिया और बाइक को बिना स्टार्ट के ही ले गया कुछ दूर जाकर बाइक स्टार्ट किया जिसका आवाज हमलोगों ने सुना उसके बाद किसी तरह अपने हाँथ खोलकर वहाँ से भागे और थाना में घटना का सूचना दिया। इस संदर्भ में सिमुलतला थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि उक्त घटना को काण्ड संख्या06/2021 में दर्ज किया जा चुका है,पुलिस जांच में जुट चुकी है,मामले का उद्द्भेदन करना हमारा प्राथमिकता होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट