भाजपा नेता फाल्गुनी प्रसाद यादव की मनाई गई छठी पुण्यतिथि

जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधित समाधि स्थल पर पूजन करते पूर्व विधायक सावित्री देवी, विजयशंकर यादव व अन्य

चकाई विधानसभा से चार बार विधायक रहे स्व फाल्गुनी  प्रसाद यादव की छठी पुण्यतिथि चकाई पीपीवाई कालेज के मैदान मे समारोह पूर्वक मनाई गई.इस अवसर पर स्व फाल्गुनी यादव की पत्नी और चकाई की पूर्व विधायक सावित्री देवी और पुत्र विजय शंकर यादव के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. 21 जनवरी पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व विधायक सावित्री देवी और उनके पुत्र विजय शंकर यादव तथा परिवार के सदस्य सहित चकाई के हजारों लोगों ने नम आंखों से स्व फाल्गुनी यादव को श्रद्धाजंलि देकर कार्यक्रम स्थल पर दो मिनट का मौन रखा नमन किया. श्रद्धांजलि सभा मे बिहार प्रदेश के कई गन्यमान्य लोगों ने भाग लिया. इस अवसर श्री यादव के समाधि स्थल विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर पुर्व विधायक की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया.स्व फाल्गुनी यादव के पुत्र विजय शंकर यादव ने कहा कि पुर्व विधायक स्व यादव चकाई के जनता के दिलो दिमाग पर राज करते थे.स्व0  यादव के चकाई मे शिक्षा के प्रति लगाव के लिए हमेशा याद किए जाते रहेंगे.स्व यादव के पुत्र विजय शंकर यादव ने कहा कि स्व फाल्गुनी यादव  के दृड़ इच्छा शक्ति और अथक परिश्रम का ही परिणाम है गरीब चकाई प्रखंड के बच्चे अब उच्च पड़ाई  डिग्रीके लिए  बाहर का शहर नहीं जाना पड़ता है.चकाई मे डिग्री कालेज की स्थापना कर यहां के गरीब छात्रों को उची पढ़ाई का अवसर प्रदान किया.चकाई के गरीब छात्र उच्च शिक्षा से कहीं वंचित नहीं रह जाए,इसके लिए वे हर क्षण चिंतित रहते थे.स्व यादव चार बार बिहार विधान सभा के लिए चकाई विधान सभा का प्रतिनिधित्व किया.1974 ई मे पहली बार तराजू छाप से विधायक बन यह प्रण लिया कि चकाई का कोई भी बच्चा चाहे कितना गरीब हो तालिम जरूर हासिल करेगा.इस प्रण को पूरा करने के लिए स्व फाल्गुनी यादव ने चकाई के बच्चे के लिए 1981 मे पीपीवाई कालेज की नीव रखी. विधायक श्री यादव के मेहनत और लगन का कि स्थानीय पीपीवाई इंटर स्तरीय कॉलेज को 2005 मे डिग्री कालेज की मान्यता दिलाने मे सफल रहे.  चकाई मे एक भी सरकारी कॉलेज नहींं है, सिर्फ पीपीवाई ही शिक्षा की अलख को जगाए रखा है.श्रद्धाजलि सभा मे राजद के वरिष्ठ नेता जानकी यादव, पीपीवाई कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रविशंकर यादव, श्याम सुंदर राय,श्रीकांत यादव,प्रो नारायण राम,प्रो विद्यानंंद यादव, शिवनारायण यादव,जीतन मरांडी, कन्हैयालाल गुप्ता, धर्मवीर आनन्द, बालमुकुंद राय,बिन्देश्वरी यादव, राजेेंद्र यादव, डीपलीस यादव, बाबूराम किस्कु, कार्तिक पासवान, लालू कुमार ललन, अंकित यादव, रोहित यादव, उपेंद्र शर्मा, संतोष यादव, ललन कुमार पासवान, वरुण यादव आदि शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट