भाजपा नेता शालिग्राम पाण्डेय के द्वारा स्व़ फाल्गुनी प्रसाद यादव जी की पुण्यतिथि मनाने को लेकर बैठक का आयोजन


जमुई ।। जिले के चकाई प्रखण्ड के स्थानीय  स्वर्ग प्रदीप बाबू के समाधि स्थल के मैदान में चकाई भाजपा मंडल की बैठक आयोजित किया गया।जिनकी अध्यक्षता श्री शालिग्राम पाण्डेय ने की। बताते चले कि बैठक में स्वर्ग फाल्गुनी प्रसाद यादव जी की छठी पुण्यतिथि भी मनाई गई।

 सभी नेक्स्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं नेताओं के द्वारा सब प्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्यामा प्रसाद के विचारों पर माल्यार्पण के साथ साथ दीप प्रजापति कर वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। फिर स्वर्ग फाल्गुनी प्रसाद यादव जी के विचारधारा पर सभी कार्यकर्ताओं इन्हें पुष्पांजलि अर्पित की विशेष रूप से मंडल अध्यक्ष ने सभी को संगठन मजबूती हेतु बूथ तक जाने का सलाह दिया। एवं श्रीमान जन मूर्ति मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह हेतु ₹10 एक सौ रुपया  का कूपन है इसे रोली बनाकर के सभी बूथों पर जाने का अग्रेषित किया। सभी कार्यकर्ता गण इस प्रकार उपस्थित है। संतु यादव, अंग्रेज राय, सुरेश चंद्रगिरी, धर्मवीर आनंद, अमित दुबे, राज बिहारी शुक्ला, नित्यानंद राय, बंदना देवी, गीता देवी, शोभा देवी, विमला देवी, उर्मिला देवी, बजंती देवी, मीना देवी, मनोज पोद्दार, संतोष पासवान आदि लोग मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट