
भिवंडी में फिर हुई फायरिंग एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी, पांच राउंड चली गोली
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 24, 2021
- 562 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्राम पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीणों एक दूसरे के प्रति दुश्मनी बढ़ गयी है जिसके कारण छोटी छोटी बातों पर आऐ दिन खुनी संघर्ष की घटनाएं घटित हो रही है.पाये गांव में गाड़ी आगे व पीछे लेने के लिए हुए विवाद में पांच राउंड फायर कर एक व्यक्ति को जख्मी करने की घटना घटित हुई है जिसमें घायल व्यक्ति की हालात चिंताजनक बताई जाती है। बतादें कि भिवंडी ग्रामीण परिसर में 20 दिन के भीतर गोलीबारी की तीसरी घटना पाये गांव में घटित हुई है.ग्राम पंचायत के चुनाव के समय ही काल्हेर गांव में शिवसेना शाखा प्रमुख पर गोलीबारी तथा इसी गांव में एक महिला पर गोलीबारी कर जान से मारने के लिए प्रयास किया गया था.जिसमें दोनों बाल बाल बच गये थे.पाये गांव में गोलीबारी की तीसरी घटना होने के कारण ग्रामीण इलाकों में सनसनी फैल गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाये गांव में फोंटिस प्लस नामक क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया है.शनिवार शाम खेल के मैदान पर जाने के लिए दो गाडियां आमने सामने आ गयी.रास्ता सकरा होने के कारण कौन अपनी गाडी पीछे लेगा.इसके लिए दोनों गाडी मालिकों में ”आधी तू गाडी मागे घे , आधी तू गाडी मागे घे" जमकर विवाद हुआ.देखते देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गयी। इसी दरम्यान युवक ने प्रफुल जर्नादन तांगडी नामक व्यक्ति पर रिवॉल्वर से पांच राउंड फायर कर दिया.इस गोलीबारी में प्रफुल तांगडी के छाती, पेट तथा हाथ में तीन गोलियाँ लगी.जिसके कारण वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया.जिसका उपचार ठाणे स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है जहां पर उसकी हालात चिंताजनक बताई जा रही है.वही पर गोलीबारी करने वाला युवक फरार हो चुका है.भिवंडी ग्रामीण पुलिस मामला दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपी युवक की तलाश में ग्रामीण पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है इस प्रकार की जानकारी भिवंडी ग्रामीण पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम भालसिंग ने दी है.
रिपोर्टर