एंटायर रिसर्च अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका के गौरवशाली 11 वर्ष पूर्ण आज होगी शिखर पुरस्कार की घोषणा

भिवंडी।। एंटायर रिसर्च अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका ठाणे द्वारा गौरवशाली 11 वर्ष पूर्ण किए जाने की खुशी में अंतरराष्ट्रीय आनलाईन पुरस्कार की घोषणा की गई है.उक्त पुरस्कार को शिखर पुरस्कार की संज्ञा दी गई है.अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ.बलवंत सिंह के अनुसार, शिखर पुरस्कार की घोषणा आज शाम 4 बजे गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में किया जाएगा.कार्यक्रम में स्वदेश एवं विदेश से लगभग 50 विद्वान विभूतियां पुरस्कृत किए जायेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रोफेसर डा.मनोज दिक्षित (राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या) प्रोफेसर डॉ. वजीरा गुनासेना, जयवर्धनेपुरा विश्वविद्यालय (श्रीलंका) डा.मनमथ घरोटे, अंतरराष्ट्रीय योगी (लोनावला) एवं डॉ.विठ्ठल सिंह परिहार (संचालक, क्रीडा एवं शारीरिक शिक्षा) स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन प्रखर विद्वान डॉ. सीए. सुभाष देसाई  करेंगे. डॉक्टर बलवंत सिंह ने बतायाा कि ज्ञानवर्धक, प्रेरणा परक कार्यक्रम से देश एवं विदेश के शोध छात्र एवं मार्गदर्शकों में परस्पर संबंध स्थापित होगा तथा भारत में शोध कार्य को नवीनता, गति एवं नई दिशा प्राप्त होगी.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट