
अवैध बिजली कनेक्शन जोडने वाले तीन वायरमैन न्यायिक हिरासत में।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 07, 2018
- 384 views
भिवंडी शहर में पावरलूम कारखाना तथा घरेलू अवैध बिजली कनेक्शन जोडकर बिजली आपूर्ति कराने का मामला प्रकाश में आने के बाद तीन वायरमैन के विरुद्ध टोरेंट पावर कंपनी के दक्षता पथक ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में अलग अलग फौजदारी का मामला दर्ज कराया था।उक्त फौजदारी प्रकरण की विस्तृत जांच करने के बाद पुलिस ने इन तीनों वाायरमैन को गुरुवार को गिरफ्तार कर ठाणे जिला सत्र न्यायालय में पेश किया था। जिन्हें मा न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। जिसमें अब्दुदुल्लाह मुन्नालाल मोहम्मद इलियास उर्फ शेबू अंसारी ,ननका अब्दुल रौफ अंसारी ( निवासी . आमपाडा ) व राजकुमार रामप्यारेलाल श्रीवास्तव निवासी गायत्रीनगर इस प्रकार अवैध बिजली कनेक्शन जोडने प्रकरण में गिरफ्तार किए गए वायरमैन के नामों का समावेश है। यह तीनों क्षेत्र में पावरलूम कारखाने में व घरों में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन जोडकर आपूर्ति करते थे जो टोरेंट पावर कंपनी के दक्षता पथक के संज्ञान में आने के बाद उक्त तीनों के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने भादवि.३३६ व ४२७ अंतर्गत विद्युत कायद्याअंतर्गत कलम १३८ व संपत्ति नुकसान १९८४ के विभाग ३ अंतर्गत फौजदारी का मामला दर्ज किया है। उक्त प्रकार की कार्रवाई से अवैध रूप से बिजली कनेक्शन जोडकर बिजली आपूर्ति करने वालों में हडकंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर