तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कहर बरपाया
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 07, 2018
- 434 views
वाराणसी : शिवपुर क्षेत्र में रिंग रोड के पास शुक्रवार दोपहर बाद तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कहर बरपाया। इस रफ्तार के कहर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़े रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के हैं।वाराणसी के सभईपुर निवासी सुशील कुमार दुबे अपनी पत्नी और बच्चों को आयर पहुंचाने के लिए ऑटो रिजर्व किया। वो अपने गांव से जैसे ही रिंग रोड के समीप पहुंचे तभी से सामने से एक तेज रफ्तार स्कार्पियो मौत बन कर पहुंची। ऑटो में जोरदार टक्कर लगने से उसमें बैठ लोग दूर जा गिरे।हादसे में सुशील की मौत मौक पर ही हो गई।
वहीं उनकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद पीड़ितों के चित्कार से आकाश गूंज उठा। हादसे में सुशील की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गईँ वहीं बच्चों को भी चोटें पहुंची। हादसे के बाद आस पास के लोग जुटे और घायलों को उठाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का आननफानन में दीनदयाल अस्पताल भिजावाया।
रिपोर्टर