
नमाज पढ़ने गये व्यक्ति की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 01, 2021
- 496 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार वाहनों की चोरी के घटनाएं में वृद्धि हो रही है जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता बनी रहती है.शहर के अवचित पाडा में स्थित दारूला फला मस्जिद में नमाज पढ़ने गये एक व्यक्ति की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना घटित हुई है.पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि के कलम 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेशे से अध्यापक नोमान नुरुल इस्लाम अंसारी निवासी मिल्लतनगर नमाज पढ़ने के लिए अवचित पाडा के दारूला फला मस्जिद गये थे तथा अपनी बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक MH-04 KQ 5125 को पानी के टंकी के सामने खुली जगह पर पार्किंग किया था.नमाज पढ़ कर वापस आने पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बुलेट मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया.जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है. आगे की जांच पुलिस नाईक प्रसाद काकड कर रहे है।
रिपोर्टर