
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी असंगठित कामगार विभाग ने की भिवंडी की दुर्घघटनाग्रस्त जीलानी बिल्डिंग के मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 02, 2021
- 357 views
भिवंडी।। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के असंगठित कामगार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष, राव साहेब दारकोंडे व भिवंडी शहर अध्यक्ष ग़यासुद्दीन अंसारी, ने एक लिखित पत्र एकनाथ शिंदे पालकमंत्री, शहरी विकास राज्य मंत्री को देकर जीलानी बिल्डिंग दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को तत्काल प्रभाव से 500,000 रुपये के आर्थिक सहायता की राशि देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पूर्व 21 सितंबर, 2020 की रात में भिवंडी शहर के धामनकर नाका क्षेत्र स्थित जीलानी बिल्डिंग नामक एक इमारत अचानक ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी। जिसके मलबे में दबने के कारण इमारत में रहने वाले 38 लोगों की दुखद मौत हो गई थी । शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए, इमारत दुर्घटना में मृत होने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपया तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि 4 महीने का समय बीत जाने के बाद भी, इमारत दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को अभी तक आर्थिक सहायता नहीं दिया गया है। उक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के असंगठित कामगार विभाग ने बिल्डिंग दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को तत्काल प्रभाव से आर्थिक सहायता के रूप में 5,5 लाख रुपए का भुगतान करे और भिवंडी मनपा की ओर से मुफ्त आवास के प्रावधान की मांग की है। उक्त प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के असंगठित कामगार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राव साहेब दारकोंडे, गयासुद्दीन अंसारी, मुबीन अहमद अंसारी और असगर सरदार अंसारी शामिल थे।
रिपोर्टर