शार्ट सर्किट से फ्रीज में विस्फोट पूरा घर ख़ाक

भिवंडी।। शहर के अंजुरफाटा साठे नगर स्थित तुकाराम पुंडलिक वाघमारे के घर मेें सोमवार की रात 9 बजे के समय घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई.जिस कारण फ्रीज जली और फ्रीज का कॉम्प्रेसर विस्फोट हुआ.फ्रीज सहित घर मेें रखे जीवनावश्यक साहित्य,कपडे ,फर्नीचर आग में जलने से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.उक्त घटना की सूचना मिलने के बाद  अग्ननिश्मन दल घटनास्थल पर पहुंची.घर में लगी आग को बुझाने में सफल हुए.परंतु मजदूरी करके परिवार का गुजारा करने वाले तुकाराम पुंडलिक वाघमारे के ऊपर आर्थिक संकट छाया हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट