
नित्या स़कवाया ने किया अपनी गुल्लक की राशि का समर्पण
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 03, 2021
- 750 views
तलेन ।। श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान नगर में निरंतर चल रहा है। जिसमें सभी हिंदू जन समुदाय द्वारा भगवान राम के प्रति अपनी आस्था व सामर्थ्य के अनुसार सहयोग प्रदान किया जा रहा है। राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण के लिए सहयोग में निधि समर्पण मे बच्चे भी पीछे नहीं है। नगर के वार्ड क्रमांक 3 की, बालिका नित्या सकवाया पिता कपिल सकवाया ने अपनी गुल्लक की राशि ₹6,100 राम मंदिर निर्माण के लिए, नगर की राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि संग्रहण टोली को समर्पित की। बालिका नित्या सकवाया का राम मंदिर निर्माण के प्रति यह समर्पण भाव सराहनीय है।
रिपोर्टर