
मरम्मत के तुरंत बाद उखड़ गई सिमुलतला खुरंडा सड़क, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
- Hindi Samaachar
- Feb 03, 2021
- 305 views
सिमुलतला ।। क्षेत्र के प्रजापति मोड़ से खुरंडा गांव की सड़क, निर्माण के साथ ही छररी भरभरा कर उखड़ गया। स्थानीय ग्रामीणों ने नई सड़क की दुर्दशा से आक्रोशित हो कर बुधवार को सड़क पर हो हंगामा करते हुवे विरोध प्रदर्शन किया। उक्त मरम्मती कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झाझा की निगरानी में सम्पन्न होना तय है।सड़क की संविदा राजेन्द्र यादव संवेदक के नाम से निर्गत है।
इस संदर्भ में ग्रामीण जगेश्वर यादव, बिशु यादव, खुर्सीद अंसारी, संतोष यादव, पलटू यादव, सिंघेश्वर ठाकुर, संजय यादव, दोरिक पंडित, खेमन यादव, मोहन यादव, भुनेश्वर यादव, राजेन्द्र यादव, फनी यादव, हीरालाल यादव आदि ने बताया कि सड़क मरम्मती के समय से ही हमलोग सभी कर्मियों से कार्य को विधिवत करने का अनुरोध करते रहे लेकिन किसी ने हम ग्रामीणों की एक नही सुनी, नतीजा सड़क मरम्मती के तुरंत बाद उखड़ गई।आज जब पुनः उखड़े सड़क की मरम्मती का कार्य प्रारंभ हुआ तो फिर से मरम्मत में लगे लोगों ने सिर्फ लीपापोती कर निकलना चाह रहे थे,इस कारनामा से उग्र लोगों के द्वारा प्रदर्शन के माध्यम से खर्राटे की नींद सोये सरकारी पदाधिकारियों के कानों तक विधिवत कार्यों की मांग की आवाज को पहुंचना चाहते है। ताकि उक्त पूरी सड़क बढियां से बनाया जाय।
रिपोर्टर