
पीएम आवास एवं राशनकार्ड बनवानेवालों के झांसे में ना आएं लोग
- Hindi Samaachar
- Feb 03, 2021
- 305 views
सिमुलतला ।। बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव के भावी प्रत्याशीयो द्वारा प्रधानमंत्री आवास एवं राशनकार्ड, वृद्धापेंशन, विकलांग पेंशन आदि दिलवाने का झांसा देकर आम लोगों से दस्तावेजों की मांग किया जा रहा है। ऐसे तथाकथित समाजसेवियों के झांसे में आम लोगों को आने की आवश्यकता नही है। दरअसल मीडियाकर्मियों की पड़ताल के बाद सरकार के विभागीय पदाधिकारियों द्वारा इस प्रकार की जानकारी मिली है। बुधवार को सिमुलतला आए झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार से मीडियाकर्मियों की हुई बातचीत में इस प्रकार की किसी भी कार्य की पुष्टि नही हुई ,वहीं बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि जिनके राशन कार्ड में गड़बड़ी हुई है किसी प्रकार की त्रुटियां है या किसी का नाम नही जुड़ा है तो उसमें सुधार का काम हो सकता है इसके अलावे फिलहाल ना आवास आवंटन की सूची बन रही है और ना ही नई राशन कार्ड बनाने की कोई प्रक्रिया की जा रही है।
रिपोर्टर