भिवंडी पत्रकार संघ ने की आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

भिवंडी।। एबीपी माझा के पत्रकार अनिल वर्मा समाचार संकलन करने हेतु शांतीनगर पुलिस स्टेशन गए थे जहां आरोपी एडवोकेट शैलेश गायकवाड ने पत्रकार के साथ पुलिस के समक्ष मारपीट की.इस प्रकार की घटना घटित हुए आज चार दिन बीत गए हैं परंतु पुलिस ने अद्यापि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है .उक्त घटना की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुए भिवंडी पत्रकार संघ द्वारा  आरोपी एडवोकेट को तत्काल प्रभाव से अविलंब गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से भेंटवार्ता करके ज्ञापन प्रस्तुत कर गिरफ्तार करने की मांग की है।उक्त अवसर पर पत्रकार रतनकुमार तेजे,कुसुम देशमुख ,दीपक हिरे ,विनोद पाटील ,राजेंद्र काबाडी, सिद्धार्थ कांबले,अनिल वर्मा,विजय सिंह,अभिजित हिरे,आमिर आजमी,संजय भोईर ,मोनिष गायकवाड सहित आदि पत्रकार उपस्थित थे ।उक्त अवसर पर ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि यदि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो भिवंडी पत्रकार संघ द्वारा पुलिस उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट