ट्रक ड्राइवर को‌ धमका कर निकाल लिए एटीएम से पैसे

भिवंडी।। भिवंडी के वंजारपट्टी नाका उड़ानपुल से नासिक की तरफ जा रहे एक टेंपो चालक को डरवा धमका उसके साथ लूटपाट और जबरन एटीएम कार्ड द्वारा पैसे निकलवाने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोगेद्र भागवत यादव (42) टेंपो चालक धाभेल दमण से कंपनी का माल टेंपो में भरकर नासिक के तरफ जा रहा था.वंजारपट्टी नाका उड़ान पुल पर बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने ट्रक ड्राइवर यादव को जबरन धमकी देते हुए कहा कि " क्या रे,देखकर गाड़ी नहीं चला सकता क्या, मेरे गाड़ी को ठोक दिया, उसका पैसा कौन देगा। इस प्रकार की धमकी देते हुए उसे जबरन वंजारपट्टी नाका के आगे टोरेंट पावर ग्राहक कार्यालय के सामने ले जाकर उसके जेब में रखा 2400 सौ रुपये ले लिया तथा ट्रक ड्राइवर के एटीएम कार्ड से 8 हजार जबरन निकलवा लिया. इस प्रकार ट्रक ड्राइवर से जबरन मारपीट कर उससे 10 हजार 400 रुपये छीन कर दोनों मोटरसाइकिल सवार फरार हो गये.पीड़ित ड्राइवर ने इसकी शिकायत निजामपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है.इस घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक डी.डी.मारण कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट