सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जिला सह प्रतिनिधि का हुआ प्रवास
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 08, 2021
- 372 views
तलेन ।। विद्याभारती मध्य भारत प्रान्त की योजनानुसार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन में राजगढ़ जिला सह प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश जी राठी का प्रवास हुआ | जिला सह प्रतिनिधि ने विद्यारंभ संस्कार,सरस्वती पूजन, समर्पण,विद्यादान आदि विषयों पर प्रबंध समिति,आचार्य परिवार के साथ चर्चा की व मार्गदर्शन किया ,साथ ही भैया-बहिनों का मार्गदर्शन किया और बताया की भैया-बहिनों को अपना लक्ष्य बनाकर अध्ययन करे व अपने लक्ष्य को प्राप्त करे,कक्षा 9 से 12 तक भैया-बहिनों को अपना लक्ष्य बनाकर अध्ययन करना चाहिये ओर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए |
रिपोर्टर