सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जिला सह प्रतिनिधि का हुआ प्रवास

तलेन ।। विद्याभारती मध्य भारत प्रान्त की योजनानुसार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन में राजगढ़ जिला सह प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश जी राठी का प्रवास हुआ |  जिला सह प्रतिनिधि ने  विद्यारंभ संस्कार,सरस्वती पूजन, समर्पण,विद्यादान आदि विषयों पर प्रबंध समिति,आचार्य परिवार के साथ चर्चा की व मार्गदर्शन किया ,साथ ही भैया-बहिनों का मार्गदर्शन किया और बताया की भैया-बहिनों को अपना लक्ष्य बनाकर  अध्ययन करे व अपने लक्ष्य को प्राप्त करे,कक्षा 9 से 12 तक भैया-बहिनों को अपना लक्ष्य बनाकर अध्ययन करना चाहिये ओर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट