
विद्युत के स्पर्श से वृद्ध की मौत
- Hindi Samaachar
- Sep 09, 2018
- 278 views
खुटहन (जौनपुर) । स्थानीय क्षेत्र के लोनियापट्टी गांव निवासी राम सूरत प्रजापति (उम्र 55) शनिवार को अपने घर पर चाक से कुल्हड़ बना रहे थे कि बगल में लगा बिजली के मोटर में बिजली उतरने से उनका हाथ मोटर से चिपक गया।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।उनके पुत्र रामचंद्र प्रजापति ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुच शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय अत्यंत परीक्षण हेतु भेज दिया। एकमात्र कमाऊ पिता के असामायिक चले जाने से घर मे कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्टर