
दो मनबढ़ युवकों ने चौकी प्रभारी व सिपाही की कर दी पिटाई
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 09, 2018
- 559 views
मिर्जामुराद : कछवारोड चौराहे पर रविवार की दोपहर दुर्घटना के बाद ट्रक चालक को लेकर उपजे विवाद में दो मनबढ़ युवकों ने कछवारोड चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव व सिपाही प्रवीण की पिटाई कर दी। घटना से चौराहे पर हड़कंप मच गया। उधर पुलिसकर्मी मशक्कत कर किसी तरह दोनों युवकों को पकड़कर थाने लाए। बता दें, कि कछवारोड चौराहा पर एक ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव ने तत्काल घायल को समीप के निजी अस्पताल भेजा और ट्रक को चालक समेत थाने ले जाने लगे।इसी बीच बाइक सवार मनबढ़ युवक मौके पर पहुंचे और ट्रक को चौकी पर ले जाने से मना करने लगे। युवकों ने चौकी प्रभारी से कहा कि ट्रक को वहीं खड़ी रहने दें। चौकी प्रभारी नहीं माने। इस दौरान युवकों ने चौकी प्रभारी से खूब बहस की। इस बात को लेकर विवाद हो गया। फिर चौकी प्रभारी दोनों युवकों को पकड़ समीप के पुलिस बूथ में ले गए।उधर पुलिस बूथ में मनबढ़ों ने सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने वहां पर मेज तोड़ दिया और उसके पटरे को लेकर चौकी प्रभारी व सिपाही पर टूट पड़े । इस दौरान पुलिस वालों की उन्होंने पिटाई कर दी। उधर मौके पर पहुंची भारी फोर्स किसी तरह दोनों युवकों को पकड़ थाने लाई। वहीं क्षेत्र में इस घटना को लेकर काफी चर्चा है। मनबढ़ युवक ों द्वारा पुलिस की पिटाई से लोग भयभीत हैं। ऐसे में जनता खुद को इन अराजकतत्वों से कैसे बचाएगी, यही सवाल सभी के मन में चल रहा है।
रिपोर्टर