रामभक्तो को चंदाजीवी कहना दुर्भाग्यपूर्ण- डॉ रजनीश सिंह

अयोध्या ।। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकसभा के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा दिये गए वक्तव्यों को लेकर पूरे हिंदू समाज मे रोष व्याप्त हुआ है और रामकाज में लीन रामभक्तो की भावना आहत हुई हैं एवं राम काज कर रहे लोगों को "चंदाजीवी" कहना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है निंदनीय है और राम भक्तों का अपमान है । क्योंकि सैकड़ों वर्षो से आम हिंदू जनमानस की इच्छा एक मर्यादा पुरुषोत्तम भव्य राम मंदिर को देखने की थी, कई पीढ़ियां तो नहीं देख पाई । वर्तमान पीढ़ी को सौभाग्य  मिला है देखने का तो वह खुश है, और बढ़ चढ़के राम मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग दे रहे हैं, तो ऐसे में उत्तर प्रदेश के एक्सीडेंटल पूर्व मुख्यमंत्री को राम सेवकों को चंदाजीवी कहना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । उनको संत समाज से एवं समस्त जनमानस से अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए नहीं तो आने वाले समय में उनको जनता बता देगी कि राम का विरोध क्या फल देता है। मेरी लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला जी से मांग हैं कि अखिलेश के इस वक्तव्य को सदन की कार्यवाही से बाहर करें जिससे रामभक्तो को गर्व की अनुभूति हो ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट