भीम आर्मी के भिवंडी शहर अध्यक्ष पद पर शोहेब मोमिन की नियुक्ति

भिवंडी।। संविधान रक्षक व युवा नेता, भीम आर्मी के राष्ट्रीय नेता तथा मुखिया चंदशेखर आजाद के निर्देशानुसार महाराष्ट्र प्रदेश के प्रभारी अध्यक्ष दत्तू मेढे ने नयी कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें तमाम जिले के शहर अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इसी क्रम में भिवंडी शहर का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी शोहेब मोमिन को दिया गया है.राज्य के प्रभारी ने उन्हें भिवंडी शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। इस अवसर पर राज्य के प्रभारी दत्तू भाई मेढे,प्रफुल्ल शेडे, राजेश गवली,कुमार भाई पंजवाडी, नाना साहेब वानखेडे,नंदुभाई कालुंजे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर शोहेब मोमिन ने कहा कि बहुजन हित व संविधान रक्षक के रुप में सदैव काम करता करुगा. तथा शहर में बहुत जल्द ही कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट