
भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 13,972
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 14, 2021
- 427 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका मे कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या का स्तर लगातार गिर रहा है वही पर संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु दर भी कम हो चुकी है। इसके साथ ही 16 जनवरी से कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए सरकार ने टीकाकरण करना भी शुरू कर दिया है।
◾भिवंडी शहर
14 फरवरी 2021
आज -- -- 009
कुल -- -- 6741
ठीक -- -- 6365
मृत्यु -- -- 352
आज मृत्यु -- 00
आज डिस्चार्ज -- -- 04
उपचार -- -- 024
-----------------------------------
◾भिवंडी ग्रामीण
14 फरवरी 2021.
आज -- -- 003
कुल -- -- 7231
ठीक -- -- 6961
मृत्यु -- -- 230
आज मृत्यु -- -- 00
उपचार -- -- 40
आज डिस्चार्ज -- 00
----------------------------------
◾ भिवंडी शहर व ग्रामीण (तालुका) में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर के कुल मरीजों की संख्या 13,972 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 13,326 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.582 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 64 लोगों का उपचार चल रहा है।
रिपोर्टर