रईस हाई स्कूल में सेवा सम्पूर्ति समारोह संपन्न।


भिवंडी शहर ।।

 हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज के उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी और हेड क्लर्क निसार शेख के अपनी अपनी सर्विस पूरी करके रिटायर होने पर दोनों के सम्मान में सेवा सम्पूर्ति समारोह का आयोजन रईस स्कूल एंड ज्यु कालेज कमेटी के चेयरमैन शफी मुकरी की अध्यक्षता में किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में के.एम. ई.सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक पटेल और विशेष अतिथि के रूप में मोहम्मद रफी अंसारी उपस्थित थे।अपने अध्यक्षीय भाषण में शफी मुकरी ने अब्दुल अज़ीज़ अंसारी को सफल शिक्षक,सुपरवाइज़र एवं उपप्रधानाचार्य के रूप विद्यालय के लिए समर्पित भाव से किए गए कार्यों का बखान करते हुए उन्हें समय का पाबन्द एवं अपने कार्य के प्रति समर्पित इन्सान बताते हुए बधाई दी। आप ने निसार शेख को दफ्तरी कामों का माहिर बताते हुए उनके सेवाओं की सराहना की। डॉ मुसद्दिक़ पटेल ने अज़ीज़ सर और निसार शेख को सफल सेवा सम्पूर्ति के लिए बधाई दीऔर कहा कि सभी शिक्षकों में इन लोगों जैसे गुण होने चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य जियाउर्रहमान अंसारी नें अपनें सम्बोधन में ज्यु कालेज के उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी को वक्त का पाबन्द,नेक इन्सान सब को साथ लेकर चलने वाला तथा छात्रों में बेहद मकबूल शिक्षक बताते हुए उनके सफल सेवा सम्पूर्ति पर बधाई दी। आप ने निसार शेख की खूबियां बयान करते हुए विद्यालय के लिए समर्पित भाव से सेवा के लिए बधाई दी।उक्त अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद रफी अंसारी,सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदु,सुपरवाइजर्स आमिर सिद्दीक़ी, महमूद बरकती,डॉ शाहजहां मोलाना,रेहान शेख,फ़य्याज़ मोमिन,रफिया खुशहाल,मक़सूद अंसारी,असरार पठान,रूफी पटेल और समद खान आदि नें अपने विचार व्यक्त किए और अज़ीज़ सर और निसार शेख  से अपने मधुर सम्बन्धों एवं उनके गुणों का बखान किया।अब्दुल अज़ीज़ अंसारी ने अपनें भाषण में रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज में अपनी ३०वर्षों की सेवा के सफल समापन पर संतोष व्यक्त किया और विद्यालय को दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की दुआएं दीं तथा समस्त स्टाफ का प्रशासनिक कार्यों में सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया।निसार शेख ने अपने मनोदगार व्यक्त करते हुए अपनी ३१ वर्षों पर आधारित सेवा के सफल समापन पर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यालय की तरक़्क़ी की दुआएं दी।सेवा निवृत होने वाले दोनों महानुभाओं को समस्त स्टॉफ की ओर से पुष्प गुच्छ एवं तोहफे दिए गए.समारोह का संचालन एवं आभार प्रदर्शन ज्यु कालेज की प्रवक्ता हिना फरहीन मैडम ने किया।     

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट