
आम के पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Feb 15, 2021
- 661 views
गोसाईगंज, अयोध्या ।। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा दिलासीगंज में 15 फरवरी सोमवार को लगभग 12:30 बजे एक युवक ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा दिलासीगंज गांव में रहने वाला बलवंत पुत्र भगवती प्रसाद उम्र 26 वर्ष ने खेत में स्थित आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भिजवा दिया।
पुलिस युवक की आत्महत्या करने की वजहों को पता लगाने में जुटी है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि क्या युवक किसी बात को लेकर तनाव में था? पुलिस ने मामले को लेकर क्षेत्र में कई लोगों से पूछताछ भी की है। मामले में कार्रवाई जारी है। यह जानकारी हल्का महबुबगंज के कां0 इन्द्रेश यादव कां0 प्रदीप यादव ने दी है।
रिपोर्टर