गैस सिलेंडर में लगी आग से विस्फोट, पति, पत्नी और पुत्र आग में झुलसे।


 भिवंडी तालुका के ग्राम पंचायत मालोड़ी स्थित बंगलापाड़ा के एक घर में गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण विस्फोट हो गया। जिससे घर में रह रहे आदिवासी पति पत्नी सहित पांच वर्षीय पुत्र आग में झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं । आग में झुलसकर जख्मी हुए तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगलापाड़ा के आदिवासीपाड़ा में रहने वाले दिनेश गौतम के घर में भारत गैस का रसोई गैस्ट्रिक सिलेंडर था। सूत्रों के अनुसार सिलेंडर में लीकेज था , उस पर ध्यान नहीं दिया गया। घटना के दिन शाम के समय घर मे अंधेरा होने के कारण दिनेश गौतम का पांच वर्षीय पुत्र सत्यम घर मे रोशनी के लिए दीपक जलाने गया। जिसके कारण सिलेंडर में आग पकड़ ली और विस्फोट हो गया। जिससे घर में आग लग गई। इस अग्निकांड में दिनेश गौतम 32, पत्नी रेणुका गौतम 30 और पांच वर्षीय पुत्र सत्यम  तीनों आग में झुलसकर गंभीर रूप से  जख्मी हो गए हैं । जिन्हें  उपचार के लिए भिवंडी के स्वर्गीय इंदिरा गांधी उप जिला जिला अस्पताल में  भर्ती कराया गया था। जिनकी स्थिति बिगड़ने के ना कारण पति और पत्नी को उपचार के लिए ठाणे सिविल अस्पताल भेजा दिया गया और पांच वर्षीय त्यम को उपचार के लिए जेजे अस्पताल मुंबई भेजा गया है, जहां उनका उपचार शुरू रहा है।उक्त घटना की विस्तृत जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट