
मनपा के सहा. आयुक्त सुदाम जाधव द्वारा रविवार को भी करवाया गया कृतिम गणेश घाट की सफाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 10, 2018
- 480 views
सैकडो टन निकाला गया मलबा।
भिवंडी शहर ।। गणेशोत्सव त्यौहार की तैयारियां भिवंडी शहर में बडे जोरों से शुरू हो गई है। एक तरफ जहां सड़कों पर गड्ढे भरने का काम मनपा प्रशासन की ओर से शुरू किया गया है, वहीं दूसरी ओर रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद भी मनपा प्रभाग क्रमांक 3 प्रभाग अधिकारी सुदाम जाधव ने वरालदेवी तालाब में बने 3 कृतिम गणेश विसर्जन घाट की सफाई करने का काम युद्धस्तर पर जारी रखा।
ज्ञात हो कि इसके पहले भिवंडी सार्वजनिक गणेशोत्सव महामंडल के अध्यक्ष मदन भोई ने भिवंडी शहर के गणेश विसर्जन घाट की दुर्दशा को लेकर भिवंडी मनपा आयुक्त, महापौर और ठाणे पुलिस आयुक्त के सामने गणेशोत्सव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में यह सवाल उठाया था ।उसी को ध्यान में रखते हुए मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने भिवंडी के सभी गणेश घाटों की मरम्मत तथा साफ सफाई का काम शुरू करने का आदेश दिया था। जिसके अनुसार गणेश विसर्जन घाट की मरम्मत तथा उसकी साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है।बतादें कि आगामी 13 सितंबर 2018 से महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्यौहार गणेशोत्सव शुरु होने वाला है। जिसके लिए सभी बड़े सार्वजनिक गणेश मंडलों की बड़ी-बड़ी भगवान गणेश की मूर्तियों का आगमन भिवंडी शहर में शुरू हो गया है। गणेशोत्सव की तैयारी में जुटी मनपा प्रशासन के काम में तेजी पहली बार देखने को मिली है कि रविवार के दिन भी प्रभाग क्रमांक 3 के प्रभाग अधिकारी सुदाम जाधव अपनी टीम के साथ जेसीबी और डंपर लेकर वराल देवी के विशाल तालाब में बने कृतिम गणेश विसर्जन घाट से मलबा निकालकर उस की साफ-सफाई और मरम्मत का काम करने में व्यस्त रहे । इस प्रकार के कार्य में तेजी देखकर यह लगता है कि मनपा प्रशासन को गणेश भक्तों की नाराजगी का एहसास हो गया है ।वह गणेशोत्सव त्यौहार को अच्छी तरह से संपन्न कराने के कार्य में त्योहार आने से पहले पूरी सक्रियता से जुट गई है।
रिपोर्टर