
भिवंडी में मेयर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 17, 2021
- 749 views
भिवंडी।। भिवंडी में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी चैलेज ग्राउड में मेयर कप किक्रेट स्पर्धा का शुभारम्भ हुआ जिसका उद्घाटन महापौर सौं.प्रतिभा विलास पाटिल द्वारा सिक्का उछाल कर किया गया. बतादें कि शहर तथा ग्रामीण भागों के किक्रेट प्रेमियों को इस चषक का इंतजार रहता है. इस अवसर पर महापौर सौ. प्रतिभा विलास पाटिल, उप महापौर इमरान वली मोहम्मद. सभागृह नेता श्याम अग्रवाल, विरोधी पक्ष नेता मतलूब सरदार, चैलेज ग्राउंड के संस्थापक व स्पर्धा आयोजक पूर्व महापौर विलास पाटिल आदि भारी संख्या में नगरसेवक व मनपा कर्मचारी उपस्थित थे।
चैलेज ग्राउंड के संस्थापक व महापौर चषक के आयोजक पूर्व महापौर विलास पाटिल स्वयं क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं उन्होंने अपने बाल अवस्था में कई स्पर्धाओं में विजय हासिल की है. वही पर चैलेंज ग्राउंड में लगभग 35 वर्षो से विभिन्न क्रिकेट स्पर्धाओं का आयोजन जैसे चैलेज ट्राफी, नगराध्यक्ष चषक,प्रेसिडेंट ट्रॉफीग आज महापौर चषक करवाते आ रहे हैं।
इस वर्ष महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल ने दिन और रात के दोनों सत्रों में महापौर चषक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है और इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एक भव्य लेजर फायर शो के साथ किया गया है.इस बार शहर और तालुका की लगभग 120 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। इसके साथ ही प्रतियोगिता में आईपीएल मैचों में उपयोग किए जाने वाले कैमरे, माइक, थर्ड अंपायर और हाई-टेक कैमरों का उपयोग करके मैच को लाइव टेलीकास्ट किया गया है। वही पर महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से सभी जातियों के बीच एकता बहाल होगी और खिलाड़ी आईपीएल और भारतीय टीम में खेल सकेंगे तथा भिवंडी शहर का नाम रोशन करेंगे. आज सर्वप्रथम ठाणे विरुद्ध रायगढ़ का पहला मैच खेला गया।
रिपोर्टर