सूरापुर के दुकानदार की गोली मारकर हत्या, हत्यारों का पता नही

विरोध में व्यापारियों ने की दुकानें बंद, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग


सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश)

करौंदी थाना क्षेत्र में एक दुकानदार की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।


सूरापुर बाजार में कृष्णा बैटरी सर्विस नामक दुकान के मालिक कृष्णा सिंह निवासी शेखपुर हसरो रविवार रात लगभग साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर घर वापस जा रहे थे इसी बीच जब वह भूपतिपुर गांव के नजदीक पहुँचे तो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर नजदीक से गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना मिलने पर कादीपुर के कोतवाल अरविंद पाण्डेय, करौंदी थानाध्यक्ष सिंह व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच कर बारीकी से जांच शुरू कर दी है।


इस घटना से कादीपुर तहसील, सूरापुर बाजार, करौंदी बाजार समेत अन्य जगहों के व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है तथा इसके विरोध में व्यापारियों ने सोमवार को सूरापुर बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा गहन जांच में जुट गई है। कृष्णा सिंह की पत्नी मंजू व बेटों विकाश व वैभव पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ने से सभी लोग गमगीन हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट