
पड़ोसी जिले से आई पुलिस ने गांव के दो युवको को उठाया मचा हड़कम्प:-
- Hindi Samaachar
- Sep 10, 2018
- 339 views
पड़ोसी जिले से आई पुलिस ने गांव के दो युवको को उठाया मचा हड़कम्प:-
जौनपुर - (सरपतहॉ):-
पडो़सी जिले सुल्तानपुर से आई क्राइम ब्रांच की टीम ने सरपतहां थाना क्षेत्र के गुड़बड़ी बाजार से दो संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। दोनों को टीम किसी अज्ञात स्थान के लिए लेकर चली गई। उक्त बाजार स्थित एक सैलून पर शाम करीब पांच बजे चार-पांच की संख्या में पहुंचे असलहाधारियों ने से सेविंग करा रहे एक युवक तथा वहीं बैठे दूसरे युवक को दबोच लिया। दोनों को साथ ले जाने लगे। वहां मौजूद कुछ बाजारवासियों ने पहले तो एतराज जताया असलहाधारियों के परिचय देने पर पीछे हट गए। हिरासत में लिए गए युवकों में एक गुड़बड़ी गांव का जबकि दूसरा अरसियां का रहने वाला है। चर्चा है कि मामला हथियारों की तस्करी से जुड़ा है। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष सरपतहां भैया एसपी सिह ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इन्कार किया।
रिपोर्टर