कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर बंद हुआ खुटहन बाजार

कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर बंद हुआ खुटहन बाजार


भाजपा सरकार से ऊब चुकी है जनता:- राकेश मिश्रा 


खुटहन (जौनपुर) डीजल पेट्रोल के बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस पार्टी के भारत बंद के आह्वान पर पार्टी के स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष राकेश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने खुटहन बाजार में दुकानों को बंद करवाया। बाजार के स्थानीय व्यापारियों ने भी केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के इस आह्वान में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। खुटहन में अभूतपूर्व बाजार बन्दी का नजारा दिखा।


कांग्रेश पार्टी के कार्यकर्ता ने राकेश मिश्रा के नेतृत्व में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष से जैसे ही नारेबाजी करते हुए बाजार की तरफ बढ़े वैसे ही बाजार के व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकान के शटर गिरानी लगे, बाजार बंद के बाद कांग्रेसियों ने मुख्य चौराहे पर सभा की और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी जमकर हुई। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राकेश मिश्रा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, मिट्टी के तेल के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, महंगाई और बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है लोगों का बढ़ती महंगाई से जीना दुश्वार हो गया है, लोग मोदी सरकार से ऊब चुके है। श्री मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं, हत्या लूट की वारदातों पर प्रदेश की योगी सरकार अंकुश लगाने में विफ़ल हो गयी है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता परवेज अहमद, विश्राम राम, संतोष मिश्रा, पवन शर्मा, रमेश चंद्र बिंद, विजय उपाध्याय, महेंद्र गौतम, हृदय नारायण शुक्ल, अंकित मिश्रा, श्याम सुंदर गुप्ता, भोला मिश्रा, श्रीनाथ यादव, दयाशंकर मिश्र, शानि गुप्ता, संतोष तिवारी, पवन मिश्रा, देवेश उपाध्याय, नीरज मिश्रा,बबलू कुरैशी आदि लोग मौजूद रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट