कोरोना संक्रमण बढते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन सतर्क

चांद(कैमूर)।। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन सतर्क हो गया है। गृह विभाग के निर्देशानुसार  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। गृह विभाग के पंत्राक 305 दिनांक 19/02/21 के निर्देशानुसार सभी विभागों को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर संभव उपाय करने को कहा गया है। गृह विभाग के निर्देश के बाद पुलिस ने मास्क समाजिक दूरी का पालन करने के लिए सख्त कदम उठा रही है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा टेस्टिंग की रफ़्तार बढ़ा दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल 40 लोगों का कोरोना संक्रमण जांच किया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक चन्दन कुमार ने कहा की चांद में कुल 600 अधिक लोगों को प्रथम वैक्सीन लगाया गया है। उन्होंने ने कहा कि सेकेंड फेज में 26 फरवरी को वैक्सीन लगाया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट