शाहपन्जा में दम तोड़ रही है स्वच्छता अभियान

स्वच्छता अभियान को लगा रहें है पलीता


शाहगंज/जौनपुर

जी हां जब आप को सड़कों पर कूड़ा कचरा और गन्दगी दिखने लगे तो समझ जाइये की आप नगर के मुहल्ला शाहपन्जा में आगये है।सुनने पढ़ने में भले ही अजीब लगे मगर वास्तविकता यही है जो मुहल्ले का सूरते हाल चीख चीख कर बयां करता है ।

नगर के ऐतेहासिक मुहल्ला का यही हाल है जहां हर वर्ग के सभ्रांत और स्थानीय नेताओं शिक्षक ,छात्र,वयापारी, आदि की  भरमार है मगर कुछ लोगों की कारस्तानियों का खामियाजा पूरा मुहल्ला झेल रहा है।

शाहबाबा मज़ार के थोड़ा आगे ही लोग अपने अपने घरों का कूड़ा कचरा,सड़ा गला खाना और गन्दगी लबे रोड फेंकते है शायद उन्हें प्रधान मंत्री अति महत्त्व कांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान में एक छोटा सा योगदान नही देना या फिर उनपर जागरूकता का असर नही है।

परिणाम सड़कों पर कूड़ा और सड़ा गला खाना फेकने से अनेक तरह की बीमारियां तो फैल ही रही है।सड़ा गला खाना खाकर मवेशी भी कई बार मर चुके है।

मुहल्ले में मंदिर मस्जिद और उसी रास्ते से होकर स्कूल जाने वाले लोगों को गन्दगी से होकर गुजरना पड़ता है।

सम्पर्क मार्ग होने के कारण वाहनो का आना जाना लगा रहता है और वाहन कूड़ों को रौंदते हुए जाते है जिससे कूड़ा पूरा सड़को पर फैल जाता है।नगरपालिका द्वारा भी कभी इस मुहल्ले जागरूकता अभियान नही चलाया गया।

नाम न लिखने की शर्त पर मुहल्ले का एक निवासी ने बताया की नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों को मुहल्ले वालो को जागरूक करने की जरूरत है कई बार कूड़े दान भी रखा गया मगर असफल रहा ।बल्कि नगर पालिका मुहल्ले के अंदर जो गलियों में निवास करते है उनके घरों के कूड़े उठान के लिए डोर टू डोर कूड़ा उठान की व्यवस्था हो और नगर पालिका के कूड़ा गाड़ी में एक विशेष प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र हो जब कूड़ा गाड़ी मुहल्लों में जाये तो लोगों पता चल जाये और लोग अपने घरों का कूड़ा कूड़ा गाड़ी में डाले।

मुहल्ले के ही एक निवासी ने कहा की नगर पालिका को सड़कों पर कूड़ा फेंकने की प्रथा पर पूर्ण रूप से रोक लगानी चाहिए ताकि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत योजना सफल हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट