
पुलिस ने पिकप सहित चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- Hindi Samaachar
- Sep 10, 2018
- 398 views
खुटहन (जौनपुर ) पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियुक्त धरपकड़ के अभियान में रविवार की शाम थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार बरवार ने अपनी टीम के साथ पिकप चोर रवींद्र वर्मा पुत्र सभापति वर्मा निवासी मखदुमपुर थाना- खुटहन को मुखबिर की सूचना पर मखदुमपुर से पिकप सहित गिरफ्तार कर चालान कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी वीरेन्द्र बरवार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना मोतिगरपुर, जनपद-सुल्तानपुर, थाना-मुगराबादशाह, जनपद-जौनपुर तथा थाना-गोपीगंज, जनपद-भदोही में विभिन्न प्रकार के दर्ज मुकदमें में वांछित है। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम पुलिस के लोग पटैला बाजार में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सन्दर्भ में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त अभियुक्त चोरी की पिकप को किसी को बेचने की फिराक में है। पुख्ता सूचना होने पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने रविन्द्र वर्मा को मखदुमपुर से गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना आपराधिक इतिहास पुलिस के सामने रख दिया। जो कई जनपदों के थानों में उसका अपराधिक इतिहास रहा है। मोतिगरपुर थाना सुल्तानपुर, मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर ,थाना गोपीगंज जनपद रविदास नगर भदोही में दर्ज विभिन्न मामलों में वांछित अपराधी रहा है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 150 / 18 धारा 411 413 414 419 420 467 468 471 भारतीय दंड संहिता के तहत अभियुक्त को जेल भेज दिया।
गिरप्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार बरवार, उप निरीक्षक नकी हैदर रिजवी ,उप निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ,कांस्टेबल रवि शंकर यादव ,कांस्टेबल त्रिगुण कुमार ,कांस्टेबल शशिकांत यादव ,कांस्टेबल धनई राम मौजूद रहे।
रिपोर्टर