
टॉवल में बेरिंग लपेट कर किया हमला।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 20, 2021
- 409 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के काल्हेर गांव में अपने सेठ के साथ दुकान पर समान लेने जा रहे एक मजदूर पर दूसरे मजदूर ने टाॅवल में बेरिंग लपेट कर हमला करने की घटना घटित हुई है.जिसमें पीड़ित मजदूर जख्मी हुआ है.मिली जानकारी के अनुसार जय मातादी कंपाउंड काल्हेर गांव स्थित एक इमारत में रहने वाले पंकज अनिल शर्मा (21) अपने सेठ मनीष नरोत्तम शर्मा के साथ दुर्गेश पार्क के पास स्थित एक दुकान समान खरीदने जा रहे थे. दुर्गेश पार्क के पास सड़क पर पड़े एक खाली बॉक्स को उठाने लगा.पास में रहने वाले रवि कुमार ताराचंद्र हरिजन ने पंकज शर्मा से कहा कि "तुने काटून बाॅक्स में हाथ क्यों लगाया". देखते देखते दोनों में गाली गलौज होने लगा.वही पर रवि कुमार हरिजन ने पंकज शर्मा को टाॅवल में बेरिंग लपेट कर हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वही पर पंकज शर्मा में रवि कुमार ताराचंद हरिजन, सुनिल शर्मा और सतीष कुमार के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है.पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंवि के कलम 324,323,504,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.जिसकी जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक वैशाली वरगे कर रही है।
रिपोर्टर