मकान मालिक द्वारा किराया मांगने मिली धमकी व गाली मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत स्थित चौथानी कंपाउंड में मकान मालिक द्वारा किराया मांगने पर किरायेदार ने धमकी तथा गाली देते हुए भगा देने की घटना घटित हुई है.नारपोली पुलिस ने किरायेदार के खिलाफ भादंवि के कलम 430,341,504,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विर्लेपाले, मुंबई निवासी कमलेश हरकचंद्र गल्लैया ने चौथानी कंपाउंड स्थित अपना मकान 1448 को किराये पर डी टैक्स पोलीयान प्रा.लिमिटेड कंपनी के मालिक राकेश निहाल चंद्र परमार को दिया है जिसका दो साल का किराया भी परमार ने कमलेश गल्लैया को नहीं दिया है.जिसको मांगने गये कमलेश को परमार ने गाली गलौज देकर भगा दिया। इसके साथ ही इमारत के सीढ़ी के नीचे लगे पानी की टंकी तथा कंपाउंड में भी लगी पानी की टंकी का बिजली कनेक्शन काट कर  मुख्य दरवाजे पर ताला मार दिया है.जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है.पुलिस ने परमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एल.बी.चव्हाण कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट