कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किसानों को किया गया प्रशिक्षित

मसाला एवं सगंध पौधों की जैविक खेती का प्रशिक्षण ...


कुमारगंज, अयोध्या ।। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के अंतर्गत् कार्यरत उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेन्द्र सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में एम आई डी एच द्वारा वित्त पोषित परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण आज दिनांक 26/02/2021 को ग्राम जमुवारी ,शुक्ल बाजार ,अमेठी में "मसाला एवं सगंध पौधों की जैविक खेती " पर  प्रशिक्षण आयोजित किया गया। किसान प्रशिक्षण का उद्घाटन वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ ओ पी राव द्वारा किया गया । डॉ  राव ने किसानों से मसाला एवं पौधों की खेती जैविक विधि से किए जाने पर बल दिया । तथा इस अवसर पर परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ राम सुमन मिश्रा एवं स्वयं द्वारा संपादित "मसाला एवं सगंध पौधों की जैविक खेती"नामक पुस्तक का विमोचन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किसानों को वितरण किया गया । मुख्य अन्वेषक डॉ मिश्रा द्वारा किसानों को पारंपरिक खेती के साथ-साथ मसाला एवं सगंध पौध की जैविक खेती किए जाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करते हुए जैविक खेती उत्पाद के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ संजय पाठक, डॉ राजकुमार पाठक ,डॉ प्रदीप कुमार , डॉ एस के वर्मा आदि द्वारा प्रसंस्करण एवं जैविक खेती में नीम के महत्व, भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने , जैव रसायन के प्रयोग की विधि एवं सुगंधित पौधों से किसानों की आय में वृद्धि किए जाने की विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया । विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस इस प्रशिक्षण में शुक्ल बाजार के 75 किसानों को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से श्याम नारायण पाठक ,जालपा मिश्रा, शेर बहादुर सिंह ,जयकरण सिंह एवं अशोक आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को मुख्य अतिथि डॉ राव द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ राम सुमन मिश्रा एवं धन्यवाद प्रस्ताव डॉ प्रदीप कुमार द्वारा किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट