समरूबाग में चाय पी रहे इलेक्ट्रिशियन पर हमला

भिवंडी।। भिवंडी शहर के दरगाह दीवानशाह के पास, इसरार होटल के सामने स्थित चहा टोस हाउस में अपने मित्रों के साथ चाय पी रहे एक इलेक्ट्रिशियन तथा उसके दोस्त पर पुराने झगड़े को लेकर जमकर मारपीट करने की घटना घटित हुई है.जिसमें वह जख्मी हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समरूबाग निवासी अलमद अब्दुला शेख अपने मित्र अरमान खान,अनस अंसारी,मेराज पठान और सैफ शेख के साथ रात्रि साढ़े आठ बजे के दरम्यान चहा टोस हाउस में चाय पी रहा था.इसी दरम्यान वहाँ पर तल्हा,अँन्टोला,अब्दुल्ला भी चाय पीने आ गये.अलमद शेख तथा तल्हा के बीच पुराना विवाद हुआ था जिसके कारण वह मन में राग पालकर रखा हुआ था.अलमद शेख को देखते हुए तल्हा ने उसे गाली गलौज देने लगा.इसके साथ ही जान से मार देने की धमकी दी.जिसे पूछने पर तल्हा,अँन्टोला,अब्दुल्ला ने मिलकर अलमद शेख के ऊपर लकड़ी के डंडे से मारना शुरू कर दिया.वही पर उसके साथ खड़े मेराज पठान के ऊपर भी हमला किया गया.इस घटना के पास अलमद शेख ने तीनों के खिलाफ भोईवाडा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है.पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंवि के कलम 324,323,504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक एस.एम.घुगे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट