डीजल भरवाने जा रहे व्यक्ति के साथ मारपीट, मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के मुंबई नासिक महामार्ग पर स्थित ओम साई पेट्रोल पम्प पर कार में डीजल भरवाने जा रहे एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने की घटना घटित हुई है.नारपोली पुलिस ने मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भादंवि के कलम 324,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वेहेले गांव निवासी रविन्द्र जर्नादन पाटिल अपने कार MH04 GZ 2424 मे डीजल भरवाने के लिए मुंबई नासिक महामार्ग पर स्थित ओम साई पेट्रोल पर गये थे. पेट्रोल पम्प पर स्थित कैंटीन पर वेहेले गांव निवासी जयेश हिम्मत भोईर ने मुँह में पानी भरकर गाडी पर पिचकारी मारी.जिसके कारण दोनों में गाली गलौज होने लगा.वही पर भोईर ने पाटिल के साथ मारपीट की.रविन्द्र जर्नादन ने जयेश भोईर के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है.जिसकी जांच पुलिस हवलदार भोसले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट