
एस.टी.बस चालक के साथ मारपीट, मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 28, 2021
- 433 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के माणकोणी नाका उड़ान पुल के आगे एस.टी.बस में प्रवासियों को बिठा कर भिवंडी के तरफ आ रहे एस.टी. बस चालक के साथ एक कार चालक व उसका साथीदार ने मिलकर मारपीट करने की घटना घटित हुई है.एस.टी. बस चालक ने कार चालक के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है.पुलिस ने कार चालक व उसके साथीदार के खिलाफ भादंवि के कलम 353,332,504,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणेध मारुती वाघचौरे (34) ने एस टी बस में प्रवासियों को बिठा कर माणकोनी उडा़न पुल के आगे भिवंडी के तरफ आ रहा था.इसी दरम्यान एक सफेदकार MH 05 FN 4139 के ड्राइवर ने दाएं बाजू से ओवरटेक करते हुए बस के सामने अपनी कार लाकर खड़ी कर दिया तथा बस चला रहे गणेश मारुति बाघचौरे के साथ गाली गलौज करने लगा.इसी दरमियान कार में बैठा व्यक्ति ने गणेश की के ऊपर हमला कर दिया. वहीं पर कार चालक ने एसटी बस ड्राइवर के ऊपर पत्थर फेंक कर मारा.जिसमें वह जख्मी हुआ है.जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है इस घटना की आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक गणेशकर कर रहे है।
रिपोर्टर