भिवंडी में तीन बिजली चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर परिसर के विभिन्न जगहों से बिजली चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा हुआ है.लगभग 1,84,427 रुपये के बिजली चोरी के मामले में शांतिनगर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पहली घटना शांतिनगर परिसर के न्यु आजाद नगर, गरीब नवाज़ मस्जिद के पास रहने वाली रिजवाना जीमल अंसारी 23 फरवरी 2020 से 24 फरवरी 2021 के दरम्यान टोरेंट पावर कंपनी के MSP क्रमांक 52/M/ 54/1079 में अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली मीटर के अलावा 4259 watt बिजली लेकर 3981 यूनिट वापर करते हुए लगभग 58,973 रुपये की बिजली चोरी की है।

दूसरी घटना शांतिनगर भाजी मार्केट निवासी अली मलंग अंसारी ने अपने मकान में बिजली मीटर के इनकमिंग केबल से छेड़छाड़ कर मीटर के अलावा 3973 watt बिजली लेकर 3811 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 53,566 रुपये की बिजली चोरी किया।
       
तीसरी घटना के.जी.एन. चौक के पास स्थित घर क्रमांक 1044/7, रूम नंबर 02, दूसरा मंजिल निवासी अफजल आयुब अंसारी ने भी मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली मीटर के अलावा 4596 watt बिजली लेकर 4585 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए लगभग 79,888 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया है.टोरेंट पावर कंपनी के कर्मचारी कृष्ण चंद्र वैश्य ने तीनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में बिजली चोरी की शिकायत दर्ज करवाया है जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाखरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट